लगता है… तालिबानी डेल्टा वेरियंट से अनभिज्ञ इसलिए नहीं लगाया मास्क : एलन मस्क

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पर काबिज होने के बाद तालिबानी आतंकियों के कोरोना काल में भी मास्‍क नहीं पहनने पर दुनिया के सबसे रईसों में शुमार एलन मस्‍क ने जमकर मजे लिए हैं।

0 40

- Advertisement -

काबुल । अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पर काबिज होने के बाद तालिबानी आतंकियों के कोरोना काल में भी मास्‍क नहीं पहनने पर दुनिया के सबसे रईसों में शुमार एलन मस्‍क ने जमकर मजे लिए हैं।

मस्‍क ने लोगों से पूछा कि क्‍या तालिबानियों को डेल्‍टा वेरिएंट के बारे में पता भी है या नहीं? मस्‍क का यह ट्वीट वायरल हो गया है। हजारों की तादाद में लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है।

एलन मस्‍क के ट्वीट पर अब कॉमेंट की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने जहां मस्‍क के बयान की तारीफ की है, वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्‍होंने टेस्‍ला के सीईओ पर पलटवार भी किया है।

उन्‍होंने कहा कि यह एक मजाक है और इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जाना चाहिए। इससे पहले भी मस्‍क अपने कोरोना वायरस को लेकर विचारों की वजह से ट्रोल हो चुके हैं। मार्च 2020 में जब कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी, उस समय मस्‍क ने कोविड-19 को मूर्खता करार दिया था।

- Advertisement -

नवंबर 2020 में एलन मस्‍क कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद जब उन्‍होंने दिनभर में 4 बार टेस्‍ट कराया तो वह दो बार पॉजिटिव और दो निगेटिव आए थे।

तालिबान को लेकर मस्‍क के इस ट्वीट पर तालिबान समर्थक एक यूजर ने लिखा, ‘हमें मास्‍क की जरूरत नहीं है और हमारे ऊपर अल्‍लाह का हाथ है।

महान अफगानिस्‍तान अब पश्चिमी देशों से की गुलामी से मुक्‍त हो गया है।’ वहीं कुछ अन्‍य लोगों ने अमेरिका की तस्‍वीर को ट्वीट किया जिसमें लोग बिना मास्‍क के ही नजर आ रहे हैं।

कई लोगों ने अफगानिस्‍तान युद्ध की व्‍यवहारिकता को लेकर सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका ने अरबों डॉलर अफगानिस्‍तान में लुटा दिया,

अगर यही पैसा अपने देश में लगाया तो पूरी स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाया जा सकता था। मस्‍क ने जिस तस्‍वीर पोस्‍ट किया है, वह राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय की बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.