इधर अभिनय पर तालियाँ बजती रहीं, उधर मंच पर ही राजा दशरथ की मौत

यूपी में दशहरा के मौके पर आयोजित रामलीला में लोग राजा दशरथ के अभिनय को देख तालियां बजाते रहे | रामलीला मंच पर पुत्र वियोग में राम राम पुकार रहे अभिनेता को वहीँ हार्ट अटैक आया और मौत हो गई |वह  पिछले 20 सालों से दशरथ की भूमिका निभा रहा  था |

0 452
Wp Channel Join Now

बिजनौर। यूपी में दशहरा के मौके पर आयोजित रामलीला में लोग राजा दशरथ के अभिनय को देख तालियां बजाते रहे | रामलीला मंच पर पुत्र वियोग में राम राम पुकार रहे अभिनेता को वहीँ हार्ट अटैक आया और मौत हो गई |वह  पिछले 20 सालों से दशरथ की भूमिका निभा रहा  था |

रामायण में राम वनवास  गमन के दौरान राजा दशरथ के अत्यधिक व्याकुल होने  और बाद में उनके प्राण त्याग देने का जिक्र है | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रामलीला मंच पर इसी का मंचन चल रहा था |

राजेंद्र सिंह

मंच पर  राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे 62 वर्ष के राजेंद्र सिंह नामक अभिनेता राम के वियोग में ‘राम राम’ पुकार रहे थे।  दर्शकों ने राजेंद्र सिंह से अभिनय पर जबरदस्त तालिया बजाईं, लेकिन सभी को बाद में महसूस हुआ कि दरअसल उनकी मृत्यु हो चुकी है। रामलीला को तुरंत रोक दिया गया। बताया जाता है कि जब तक साथी कलाकार कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

रामलीला समिति के अध्यक्ष  ने बताया ,   किसी को समझ नहीं आया कि असल में हुआ क्या था। हर कोई तालियां बजाता रहा, इसे शानदार अभिनय का एक नमूना मानते हुए, लेकिन उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.