इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: दर्शक ने किया खुलासा, रणवीर अल्लाहबादिया ने तुरंत मांगी थी माफी
मोहित ने अपने वीडियो में कहा, "मैं वहां मौजूद था, मुझे पता है क्या हुआ था. उस बच्चे के आते ही रणवीर ने वो जोक कहा. कहने के बाद रणवीर ने लगभग चार बार माफी मांगी – ‘सॉरी, आपको बुरा तो नहीं लगा.’ हां, माफी से सबकुछ ठीक नहीं होता लेकिन फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि बच्चा सहज महसूस करे. इसके बाद रणवीर और समय ने उस बच्चे से बात की. समय ने भी पूछा कि क्या वह ठीक है.
मुंबई। हाल ही में रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक विवादित एपिसोड के बाद रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर मचे बवाल के बीच एक लाइव दर्शक ने सेट पर हुई असल घटना का खुलासा किया है. सोशल मीडिया यूजर मोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दावा किया कि वह इस कुख्यात एपिसोड के दौरान दर्शक के रूप में मौजूद थे. मोहित ने बताया कि जैसे ही रणवीर ने प्रतियोगी से विवादित सवाल पूछा, उन्होंने तुरंत माफी मांगी. रणवीर ने उस प्रतियोगी को गले लगाकर पूछा कि क्या वह सहज महसूस कर रहा है.
मोहित ने अपने वीडियो में कहा, “मैं वहां मौजूद था, मुझे पता है क्या हुआ था. उस बच्चे के आते ही रणवीर ने वो जोक कहा. कहने के बाद रणवीर ने लगभग चार बार माफी मांगी – ‘सॉरी, आपको बुरा तो नहीं लगा.’ हां, माफी से सबकुछ ठीक नहीं होता लेकिन फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि बच्चा सहज महसूस करे. इसके बाद रणवीर और समय ने उस बच्चे से बात की. समय ने भी पूछा कि क्या वह ठीक है. उस बच्चे ने शो भी जीता. जीत के बाद सबने जश्न मनाया. रणवीर ने उसे गले लगाकर फिर से माफी मांगी और पूछा, ‘आप ठीक हैं? अगर उस जोक से बुरा लगा हो तो माफ करिए.’ समय ने भी कहा, ‘भाई, तुमने तो कमाल कर दिया.’ मैं बस यही कह रहा हूं कि बिना वजह नफरत मत फैलाइए.”
मोहित ने अपने पोस्ट के कैप्शन में भी लोगों से अपील की कि वे रणवीर अल्लाहबादिया या समय रैना के खिलाफ बेवजह नफरत न फैलाएं. उन्होंने लिखा, “मुझे समय बहुत पसंद है. वह सबसे विनम्र इंसान है जिससे मैं ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से पहले मिला था. मैं उसके शो में जाता था यार. वह बंदा सच में बहुत विनम्र है.”
बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, और समय रैना को हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर की एक अनुचित टिप्पणी के कारण भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. रणवीर ने शो के दौरान एक प्रतियोगी से विवादित सवाल पूछा जिसमें उन्होंने शरीर के अंगों का जिक्र करते हुए 2 करोड़ रुपये के बदले एक अश्लील कृत्य का प्रस्ताव रखा. विवाद तब और बढ़ गया जब रणवीर ने यह सवाल किया, “क्या आप अपनी जिंदगी के हर दिन अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या इसे हमेशा के लिए रोकने के लिए एक बार शामिल होना चाहेंगे?”
इस टिप्पणी से लोग हैरान और निराश हो गए. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों ने भी रणवीर की इस टिप्पणी की निंदा की. इस घटना के बाद रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और सह-न्यायाधीशों, जिनमें आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा शामिल हैं, के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई गई.
रणवीर पहले ही अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांग चुके हैं और समय रैना ने भी यूट्यूब से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एपिसोड हटा दिए हैं.
