छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भाजपा काबिज
छत्तीसगढ़ में हुए निकाय चुनाव में पांचों संभागों –रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर के 10 नगर निगमों में भाजपा ने कब्जा कर लिया है. वहीं 49 नगर पालिका में से 35 में और 114 नगर पंचायतों में से 84 में जीत हासिल कर चुकी है.
रायपुर |छत्तीसगढ़ में हुए निकाय चुनाव में पांचों संभागों –रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर के 10 नगर निगमों में भाजपा ने कब्जा कर लिया है. वहीं 49 नगर पालिका में से 35 में और 114 नगर पंचायतों में से 84 में जीत हासिल कर चुकी है.
कांग्रेस ने 8 नगर परिषद और 22 नगर पंचायत में जीत दर्ज की है.
आम आदमी पार्टी (आप ने) बिलासपुर की बोधरी नगर पालिका जीतकर निकाय चुनाव में पहिली जीत हासिल की है.
बसपा ने 5 नगर पालिका और एक नगर पंचायत जीत दर्ज की है.
इसके साथ ही 10 निर्दलियों ने नगर पंचायत में जीत हासिल की है.
बता दें अंबिकापुर और चिरमिरी, जहां कांग्रेस जीत का दावा कर रही थी, वहां भी उसे हार झेलनी पड़ी.
महापौर
पूजा विधानी- बिलासपुर महापौर
अल्का बाघमार- दुर्ग महापौर
मधुसूदन यादव– राजनांदगांव महापौर
रामनरेश राय -चिरमिरी महापौर
जीवर्धन चौहान -रायगढ़ महापौर
रामू रोहरा- धमतरी महापौर
मीनल चौबे- रायपुर महापौर
संजू देवी राजपूत- कोरबा महापौर
मंजूषा भगत- अंबिकापुर महापौर
संजय पांडे- जगदलपुर महापौर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीत को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन राजनीति के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को ऐहितहासिक जीत मिली है. प्रदेश की जनता ने बीजेपी और पीएम मोदी और उनकी गारंटी पर विश्वास किया है. हमारी सरकार ने 13 महीने में जो काम किया है उस पर विश्वास किया है. इसके लिए समस्त जनता का धन्यवाद देते हैं.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 साल बाद भाजपा की वापसी हुई है. महापौर पद हेतु कुल 5,09,146 वोटों में से भाजपा के मीनल चौबे को 3,15,835 वोट जबकि कांग्रेस के दीप्ति दुबे को 1,62,545 वोट मिले. मीनल ने 1,53,290 वोटों से जीत दर्ज की.
पूर्व महापौर एजाज ढेबर को मतदाताओं ने पार्षद प्रत्याशी के रूप में भी नकार दिया. वे पार्षद चुनाव हार गये.