जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिये 44 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद तुरंत सूची को वापस ले लिया. उसके बाद दो सूचियों में 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और 01 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 04 अक्टूबर को होनी है.

0 6

- Advertisement -

नई दिल्ली| बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिये 44 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद तुरंत सूची को वापस ले लिया. उसके बाद दो सूचियों में 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और 01 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 04 अक्टूबर को होनी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि रविवार रात भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति प्रदान की गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष, भाजपा महासचिव तरुण चुघ, भाजपा के चुनाव प्रभारी राम माधव, केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, जम्मू- कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना आदि उपस्थित थे.

- Advertisement -

बता दें, बीजेपी  ने  जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के तीन चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उस सूची को वापस ले लिया. और इसे  टाइपिंग एरर बताया. फिर एक के बाद एक दो नयी सूचियां जारी कीं. पहली सूची में प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवार और दूसरी सूची में एक नाम घोषित किया गया.

इसके साथ ही आज बीजेपी ने पहले चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 40 स्टार प्रचारकों के नाम घोषित किये हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.