पाकिस्तान: फायरिंग की घटना में घायल हुए इमरान ख़ान

पाकिस्तान में गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई है। पीटीआई नेता डॉ. यास्मीन राशिद के मुताबिक इस हमले में इमरान खान भी घायल हो गए हैं।

0 31
Wp Channel Join Now

पाकिस्तान: पाकिस्तान में गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई है। पीटीआई नेता डॉ. यास्मीन राशिद के मुताबिक इस हमले में इमरान खान भी घायल हो गए हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार इस हमले में सांसद फैसल जावेद भी घायल हुए हैं।

बचाव अधिकारियों के अनुसार इस घटना में तीन से चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि अभी नहीं कर पाई है कि गोली उसी शख्स ने चलाई है या किसी और ने। सुरक्षाकर्मियों ने इमरान खान को बचा लिया है। कंटेनर से गाड़ी में शिफ्ट करते समय उन्हें पैरों पर पट्टियां दिखाई दीं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के महासचिव असद उमर ने कहा है कि गोलीबारी की घटना में इमरान खान के पैर में गोली लगी है। अब उन्हें लाहौर शिफ्ट कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.