एफआईआर और मंत्री पद जाता देख एक बार फिर मांगी माफ़ी शाह ने

मप्र सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और मंत्री पद से हटाये जाने की बढती मांग के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी है.

0 33
Wp Channel Join Now

मप्र सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और मंत्री पद से हटाये जाने की बढती मांग के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी है.

वहीँ  विजय शाह ने  अब हाई कोर्ट के उन पर एफआईआर कराने के आदेश को विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से याचिका पर ⁠जल्द सुनवाई की मांग की है.

मंत्री  शाह के खिलाफ  मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात इंदौर जिले में एफआईआर दर्ज की गई. मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 3 अलग-अलग धाराओं में FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 196(1) (B) और 197 (1)(C) के तहत FIR दर्ज की गई है.

एक मिनट 13 सेकंड का वीडियो जारी कर उन्होंने कहा, “मैं विजय शाह, हाल ही में दिए अपने बयान से जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं बल्कि माफी मांगता हूं. हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है, वह हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित हैं.”

मंत्री विजय शाह ने आगे कहा- “मेरे हालिया बयान में कुछ अनुचित शब्द निकले, लेकिन मेरे इरादे हमेशा साफ थे. मैं सभी से और खासकर अपनी बहन सोफिया कुरैशी से माफी मांगता हूं. मैं पूरे समाज और समुदाय से माफी मांगता हूं. बहन सोफिया के साथ मैं सभी जवानों का सम्मान करता हूं. मैं अपने बयान के लिए हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं.”

समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने गुरुवार सुबह 11 बजे बताया, “मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्री विजय शाह के बयान के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.”

बता दें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ प्रेस वार्ता की थी, जिसमें पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत की सैन्य प्रतिक्रिया और ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से जानकारी दी गई थी.

इंदौर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कर्नल कुरैशी की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा, “जिन लोगों ने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी अपनी बहन को भेजा.”

इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया.   भाजपा के राज्य संगठन सचिव हितानंद शर्मा ने शाह को फटकार लगाई थी. तब  मंत्री ने माफी मांगते हुए कहा था, “मैं शहीदों और सैनिकों के परिवार से ताल्लुक रखता हूं. पहलगाम की घटना के कारण मैं भावुक हो गया था। अगर मेरे शब्दों से किसी को या किसी समुदाय को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. कर्नल सोफिया कुरैशी देश का गौरव हैं और वह मेरी बहन जैसी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.