आप सिर्फ भूपेश बघेल और विधायकों को टारगेट करिये : ओम माथुर

छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पार्टी के मीडिया विभाग के साथ बैठक में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को भूल जाइए। आप सिर्फ भूपेश बघेल और विधायकों को टारगेट करिये। 2023 हमारे कब्जे में रहेगा। जाने नहीं देंगे।

0 54
Wp Channel Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पार्टी के मीडिया विभाग के साथ बैठक में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को भूल जाइए। आप सिर्फ भूपेश बघेल और विधायकों को टारगेट करिये। 2023 हमारे कब्जे में रहेगा। जाने नहीं देंगे।

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए प्रचार को धार देने के लिए भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मीडिया विभाग के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य पर भी नजर रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों पर नजर रखने की बात कही है।

वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस को चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित करने की मांग की है। चन्द्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल और मोहन मरकाम को चुनाव से प्रतिबंधित करने की मांग करता हूँ। उन्होंने कहा कि चुनाव में निजी आक्रमण प्रतिबंधित हैं। बिना तथ्य तर्क के आरोप लगा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.