नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में धांधली के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सुनियोजित तरीके से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया. राहुल ने इसे लोकतंत्र की चोरी का ‘खाका’ करार दिया.
राहुल गांधी ने X पर अपने लेख ‘मैच-फिक्सिंग महाराष्ट्र’ को साझा करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने पांच चरणों की रणनीति के तहत महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित किया. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित इस लेख में उन्होंने इसे ‘चुनाव चुराने की कला’ बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी अब बिहार विधानसभा चुनाव, जो इस साल के अंत में होने हैं, में भी ऐसी ही रणनीति अपनाने की योजना बना रही है.
राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 2023 में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए संशोधित कानून लाकर प्रक्रिया को अपने पक्ष में कर लिया. इस नए कानून के तहत, चयन समिति में प्रधानमंत्री, एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता या सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता शामिल हैं. यह समिति मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों के नाम राष्ट्रपति को सुझाती है. राहुल ने सवाल उठाया कि इस समिति से भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटाकर एक केंद्रीय मंत्री को क्यों शामिल किया गया. उन्होंने लिखा, “आखिर कोई महत्वपूर्ण संस्थान से निष्पक्ष निर्णायक को क्यों हटाएगा?”
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत के बाद, कुछ महीनों बाद हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस और राजनीतिक विश्लेषकों के लिए चौंकाने वाले थे. विश्लेषकों ने बीजेपी की लहर को पूरी तरह भांपने में चूक की. राहुल का दावा है कि यह परिणाम धांधली का नतीजा था.
राहुल गांधी ने अपने लेख में जोर देकर कहा कि बीजेपी जहां भी हार का सामना कर रही है, वहां ऐसी रणनीतियों का सहारा ले सकती है. उनके इन आरोपों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.