मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 13 रन से हराया

आईपीएल 2021 के नौंवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया

0 24

- Advertisement -

चेन्नई| मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। मौजूदा चैम्पियन मुंबई ने शनिवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के नौंवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह चार अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर आलआउट कर दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 43 और कप्तान डेविड वार्नर ने 34 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्को की बदौलत 36 रन बनाए। विजय शंकर ने 28 रन बनाए।

मुम्बई इंडियंस के लिए राहुल चाहर और और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन, जबकि क्रुणाल पांड्या व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।

हैदराबाद ने टीम में 4 बदलाव किए थे| इसके बाद भी उसे जीत नहीं मिली| लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने तेज शुरुआत की|

डेविड वॉर्नर (37) और जॉनी बेयरस्टो  (43) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 67 रन जोड़े| बेयरस्टो क्रुणाल पंड्या की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में हिट विकेट हो जाए| पहले दो मैच में अर्धशतक लगाने वाले मनीष पांडे (2) फेल रहे|

उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने आउट किया| इसके बाद तेज रन लेने के चक्कर में वॉर्नर रन आउट हो गए| हार्दिक पंड्या के डायरेक्ट थ्रो पर वॉर्नर आउट हुए.|

  वॉर्नर जब आउट हुए तब टीम को 51 गेंद पर 61 रन बनाने थे. इसके बाद आईपीएल डेब्यू कर रह विराट सिंह (11) भी फेल रहे| उन्हें भी राहुल चाहर ने आउट किया|

सीजन का पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा (2) को भी राहुल चाहर ने आउट किया|

- Advertisement -

हैदराबाद को अंतिम 5 ओवर में 47 रन बनाने थे और 5 विकेट शेष थे| बुमराह ने 17वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए|

अंतिम ओवर में हैदराबाद के 16 रन बनाने थे और दो विकेट शेष थे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने भुवनेश्वर (0) को बोल्ड किया|

बोल्ट ने चौथी गेंद पर खलील  (1) को आउट कर हैदराबाद की पारी को समेट दिया. टीम 19.4 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई|

 इससे पहले टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया| टीम ने तेज शुरुआत की|

रोहित और क्विंटन डि कॉक ने 39 गेंद पर 55 रन जोड़े| टीम का पहला विकेट रोहित के रूप में गिरा, उन्हें विजय शंकर ने आउट किया| रोहित ने 25 गेंद पर 32 रन बनाए. 2 चौके और 2 छक्का लगाया|

डि कॉक एक छोर से डटे रहे| सूर्यकुमार यादव सिर्फ 10 रन बना सके| उन्हें भी विजय शंकर ने आउट किया| इस बीच 98 के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका लगा|

मुजीब उर रहमान ने ओपनर डि कॉक को कैच आउट कराया| डिकॉक ने ईशान के साथ 27 रन जोड़े| डि कॉक ने 40 रन बनाए| ईशान किशन फिर फेल रहे और 12 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर आउट हुए|

हार्दिक पंड्या ने भी निराश किया| वे 5 गेंद पर 7 रन बनाकर कैच आउट हुए| उन्हें खलील अहमद ने आउट किया| अच्छी शुरुआत के बावजूद लगातार विकेट गंवाते हुए मुंबई टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई|

टीम ने आखिरी 5 ओवर में 49 रन बनाए| कायरन पोलार्ड ने 22 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाकर स्कोर 35 रन तक पहुंचाया| उन्होंने 1 चौका और 3 छक्का लगाया|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.