“सपना सच हुआ”: RR के किशोर सितारे वैभव सूर्यवंशी ने ऐतिहासिक शतक के बाद साझा की खुशी

0 5
Wp Channel Join Now

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार रात आईपीएल इतिहास में नया अध्याय लिख दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. उनकी इस पारी ने न सिर्फ राजस्थान की पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा, बल्कि टीम को 8 विकेट से धमाकेदार जीत भी दिलाई.

वैभव ने मैच के बाद अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. मैंने सीजन से पहले नेट्स में काफी मेहनत की थी और आज उसका फल मिला. मैं बस गेंद को देखता हूं और अपने शॉट्स खेलता हूं.” उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की, “उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा. वे लगातार मुझे पॉजिटिव बातें और सलाह देते रहे.”

14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी अब टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी तीसरी ही आईपीएल पारी में 101 रन (38 गेंद, 7 चौके, 11 छक्के) ठोक डाले. उनकी इस पारी में आक्रामकता और आत्मविश्वास दोनों झलक रहा था.

मैच के दौरान उन्होंने आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों-मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, राशिद खान-की धज्जियां उड़ा दीं. इशांत के एक ओवर में 28 रन और अफगानिस्तान के करीम जनत के पहले ही ओवर में 30 रन बटोर लिए.

उनकी इस ऐतिहासिक पारी के बाद क्रिकेट के दिग्गज भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि वैभव को आगे बढ़ने के लिए मजबूत सपोर्ट सिस्टम की जरूरत होगी और उन्हें ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों से सीखना चाहिए कि असफलता को कैसे संभालना है.

वैभव सूर्यवंशी की इस पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक्स में उनका नाम दर्ज कराया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि सपने अगर बड़े हों और मेहनत ईमानदार, तो उम्र सिर्फ एक नंबर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.