चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को झटका, मॉर्न मोर्केल पिता के निधन पर दक्षिण अफ्रीका रवाना

मोर्केल सोमवार (17 फरवरी) को टीम की ट्रेनिंग से अनुपस्थित थे, हालांकि रविवार (16 फरवरी) को वह टीम के साथ मौजूद थे, जो दुबई पहुंचने के बाद उनकी पहली प्रैक्टिस सेशन थी.

0 62
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के बॉलिंग कोच मॉर्न मोर्केल को अपने पिता के निधन के बाद दुबई स्थित टीम के कैंप से वापस दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा है. यह घटना टीम के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के महज दो दिन बाद सामने आई है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, मोर्केल दुबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं, हालांकि उनकी वापसी की तारीख अभी स्पष्ट नहीं है.

गौरतलब है कि मोर्केल सोमवार (17 फरवरी) को टीम की ट्रेनिंग से अनुपस्थित थे, हालांकि रविवार (16 फरवरी) को वह टीम के साथ मौजूद थे, जो दुबई पहुंचने के बाद उनकी पहली प्रैक्टिस सेशन थी.

मोर्केल की अनुपस्थिति टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत की पेस बॉलिंग यूनिट को टीम की कमजोर कड़ी माना जा रहा है. मोहम्मद शमी 14 महीने के लंबे इंजरी ब्रेक के बाद अभी अपने पुराने फॉर्म में लौटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा वनडे फॉर्मेट में अनुभवहीन हैं और दोनों ने अब तक सिर्फ 12 मैच ही खेले हैं.

बता दें कि मोर्केल ने पिछले साल सितंबर में गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक नायर और रायन टेन डोशेट असिस्टेंट कोच के तौर पर शामिल हैं, जबकि टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं. हाल ही में सितांशु कोटक को टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है.

भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम इंडिया रविवार (23 फरवरी) को पाकिस्तान के साथ रोमांचक मुकाबले में उतरेगी. 2013 चैंपियंस टीम अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई में होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.