मैक्सिम लाग्रेव को हरा विश्व रैंकिंग में 12 वे स्थान पर पहुंचे डोमिंगेज

ग्रांड चैस टूर 2021 के आखिरी और निर्णायक टूर्नामेंट सिंकिफील्ड कप शतरंज के चौंथे राउंड मे यूएसए के ग्रांड मास्टर लेनियर डोमिंगेज आकर्षण का केंद्र रहे।

0 39

- Advertisement -

सेंट लुईस । ग्रांड चैस टूर 2021 के आखिरी और निर्णायक टूर्नामेंट सिंकिफील्ड कप शतरंज के चौंथे राउंड मे यूएसए के ग्रांड मास्टर लेनियर डोमिंगेज आकर्षण का केंद्र रहे।

डोमिंगेज नें फ्रांस के मैक्सिम लाग्रेव को सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया जबकि मैक्सिम इस हार से अब चौथे स्थान पर सरक गए है।

- Advertisement -

सफेद मोहरो से सिसिलियन नजडोर्फ में डोमिंगेज ने शानदार खेल दिखाते हुए 33 चालों मे खेल अपने नाम किया। इस जीत से अब वह विश्व रैंकिंग मे 12 वे स्थान पर पहुंच गए हैं।

अन्य मुकाबलों मे लगातार हार से वापसी करते हुए हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें रूस के पीटर स्वीडलर को, यूएसए के सैम शंकलंद नें अजरबैजान के ममेद्यारोव को और यूएसए के स्वीरेज डी ने जेफ्री जियांग को हराया।

शीर्ष पर चल रहे यूएसए के वेसली सो और फैबियानो करूआना के बीच बराबरी पर छूटी। 3 लाख 25 हजार डॉलर इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता मे अभी 5 राउंड और खेले जाने बाकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.