आईसीसी टी20 विश्व कप 2022: कोहली का विराट तोहफा, पाक को चार विकेट से शिकस्त
दीपावली से ठीक एक दिन पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 82 रन और हार्दिक पांड्या की 40 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी.
मेलबर्न| दीपावली से ठीक एक दिन पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 82 रन और हार्दिक पांड्या की 40 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी.
इसके पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.
भारत के सिर जीत का सेहरा बांधने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि उनके पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं.
कोहली ने कहा, “हमारी योजना सरल थी। नवाज के पास गेंदबाजी करने के लिए एक ओवर था, इसलिए अगर मैं हारिस की गेंदबाजी पर रन बना सकता, तो वे घबरा जाएंगे. हमें आठ में 28 चाहिये थे और (दो छक्कों के बाद) यह छह पर 6 तक आ गया.
बता दें भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिये गये 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, लेकिन चेज़मास्टर कोहली ने 53 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों के साथ नाबाद 82 रन बनाकर यह सुनिश्चित किया कि भारत इस मुकाबले से विजयी निकले. कोहली का साथ देते हुए हार्दिक ने भी 40 रन का योगदान दिया और दोनों के -बीच पांचवें विकेट के लिये हुई 113 रन की साझेदारी भारत की जीत में निर्णायक रही.