टाटा ग्रुप ने गुरुवार को ऐलान किया कि अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट 171 के हादसे में जान गंवाने वाले 200 से अधिक लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
एयर इंडिया की फ्लाइट 171, एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 1:38 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, मेघानी नगर के बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक रिहायशी इलाके में गिरकर आग का गोला बन गया.
एयर इंडिया की मालिक टाटा ग्रुप ने तुरंत पीड़ित परिवारों के लिए सहायता की घोषणा की. प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया गया, जो भारत के सबसे भीषण विमान हादसों में से एक के बाद आया.
भारतीय सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबे के बीच बचाव कार्य में जुटी हैं. मेघानी नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाके में हादसे ने राहत कार्यों को और जटिल बना दिया है.
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा दुख जताते हुए कहा, “इस दुखद क्षण में कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है.”
टाटा ग्रुप ने 1 करोड़ रुपये की सहायता के अलावा घायलों के इलाज का खर्च वहन करने और हादसे में क्षतिग्रस्त बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पुनर्निर्माण में मदद का भी ऐलान किया.
एक्स पर कुछ पोस्ट्स में कहा गया कि मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के तहत परिवारों को 1.5 करोड़ रुपये तक का मुआवजा मिल सकता है, जिससे टाटा की पेशकश कुछ कम लग रही है.
जबकि हादसे के कारणों की जांच जारी है, टाटा ग्रुप का सहायता पैकेज पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने की कोशिश है. देश शोक में डूबा है, और प्रशासन बचे लोगों की मदद और इस त्रासदी के कारणों का पता लगाने में जुटा है.