भारत के हमलों पर ट्रंप बोले, “जल्द खत्म हो यह तनाव”

0 29
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका को कुछ होने की आशंका थी. ट्रंप ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि यह जल्द खत्म हो.”

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. रक्षा मंत्रालय ने इसे “सटीक और संयमित” जवाब बताया. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में थी. हमले में 26 लोग मारे गए थे. किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया.

पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि की कि कोटली, मुजफ्फराबाद, मुरिदके और बहावलपुर में हमले हुए. मुरिदके लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है. लश्कर पर पहलगाम हमले का आरोप है. बहावलपुर में मसूद अजहर का जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा है.

पाकिस्तान का जवाब

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पांच जगहों पर हमले हुए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान “जोरदार जवाब” देने का अधिकार रखता है. पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी के भिंबर गली में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. पिछले 10 दिनों से वह युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है.

भारत आज देशभर में नागरिक सुरक्षा अभ्यास करेगा. यह 1971 के युद्ध के बाद पहला ऐसा अभ्यास है. भारतीय वायुसेना राजस्थान में पाकिस्तान सीमा पर बड़े सैन्य अभ्यास करेगी. भारत ने अमेरिका समेत कई देशों को हमलों की जानकारी दी.

पहलगाम हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाया था. उन्होंने कहा था कि आतंकियों और उनके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा. सेना, नौसेना और वायुसेना को कार्रवाई की पूरी छूट दी गई थी. यह तीसरा मौका है जब भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमलों का जवाब दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.