लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रोरो नदी उफान पर

शुक्रवार रात से हो रही वर्षा के कारण शहर और उसके आसपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है।  इसके कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  शहर के किनारे स्थित रोरो नदी पूरे उफान पर है ।

0 54

- Advertisement -

चाईबासा। शुक्रवार रात से हो रही वर्षा के कारण शहर और उसके आसपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है।  इसके कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  शहर के किनारे स्थित रोरो नदी पूरे उफान पर है । नदी के किनारे स्थित गांधी टोला के निचले इलाके में बने मकानों में पानी भी घुस गया है।

वहां के लोग अपने-अपने घरों से पानी निकालने में लगे हुए थे।  दूसरी ओर डीआईजी आवासीय कार्यालय उसी रास्ते से होकर टुगरी मोहल्ले के तरफ जाने वाली सड़क में घुटना तक पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -

अभी भी बारिश रुक-रुक के हो रहीः जलजमाव से शहर की पूरी जिंदगी ठहर सी गई है।  जो जहां है वहीं पर रुका हुआ है। और अभी भी बारीश हो रही है। रोरो नदी वर्षा के कारण पूरे उफान पर है। नदी पर बना हुआ छोटा पुलिया पूरी तरीके से डूब गया है।

दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। यही स्थिति रोरो के दोनों तरफ देखी जा सकती है।  वही पुलहातु के पास नदी के किनारे स्थित गांव के कुछ घरों में नदी का पानी घुसने से स्थानीय लोग काफी सतर्क हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.