कोरोना : छत्तीसगढ़ ने 5 महीने बाद पहली बार ली सुकून की साँस

| कोरोना की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ ने 5 महीने बाद पहली बार सुकून की साँस ली है | फरवरी के बाद पहली बार 12 जुलाई को प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई | कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक  13 हजार 478 लोगों की जान जा चुकी  है।

0 35

- Advertisement -

deshdigital

रायपुर| कोरोना की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ ने 5 महीने बाद पहली बार सुकून की साँस ली है | फरवरी के बाद पहली बार 12 जुलाई को प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई | कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक  13 हजार 478 लोगों की जान जा चुकी  है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना   संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे जा चुकी है। सोमवार को 297 मरीज सामने आए वहीं 564 लोग इस वायरस से आजाद हुए। प्रदेश में अब एक्टिव केस 45 सौ के करीब हो गए हैं।

- Advertisement -

पिछले चौबीस घंटे में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम तथा गौरेला-पेंड्रा में एक-एक केस सामने आए। वहीं, राजनांदगांव, महामसुंद, मुंगेली में 2-2 केस मिले वहीं दस जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस से कम रही। रायपुर जिले में 18 मरीज सामने आए|

प्रदेश में  दूसरी लहर में मौतों का खौफनाक मंजर तब सामने आया जब एक दिन में 79 तक लोगों की मौत हुई थी|

उधर भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 31,443 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 118 दिनों में सबसे कम है । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह लगातार 35वां दिन है जब भारत में कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,32,778 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,10,784 मौतें हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 49,007 लोगों को छुट्टी दी गई, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज 3,00,63,720 हुए है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.