भारत में कोरोना: तीसरी लहर के बाद पहली बार नये मामले 10 हजार से नीचे

भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत के बाद से आज सोमवार को पहली बार कोराना के मामले दस हजार से नीचे दर्ज किए है। पिछले 24 घंटों में 8,013 नए मामले सामने आए|

0 47

- Advertisement -

नई दिल्ली | भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत के बाद से आज सोमवार को पहली बार कोराना के मामले 10 हजार से नीचे दर्ज किए है। पिछले 24 घंटों में 8,013 नए मामले सामने आए|

बीते चौबीस घंटों में 7,23,828 जांच की गई,जिसमें 8,013 नए मामले सामने आए| दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.11 प्रतिशत है, साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.17 प्रतिशत है|

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,02,601 है| सक्रिय मामलों की दर 0.24 प्रतिशत है

- Advertisement -

बीते चौबीस घंटों में 16,765 लोग स्वस्थ हुए| अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,23,07,686 है, स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.56 प्रतिशत है |

भारत में अब तक 76.74 करोड़ जांच की जा चुकी हैं|

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत बीते चौबीस घंटों में लगभग 5 लाख टीके लगाए गए| अब तक 177.50  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं|

इधर जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक  दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 43.51 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 59.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.48 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.