cg बोर्ड: 12वीं में सरायपाली की महक 97.40% के साथ टॉपर , 10 वीं में जशपुर की सिमरन अव्वल

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) cg बोर्ड ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है. 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ टॉप किया है.10 वीं में जशपुर की सिमरन सब्बा अव्वल  रही. 

0 82

- Advertisement -

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है. 12वीं में महासमुंद जिले की सरायपाली की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ टॉप किया है.

10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा. 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. शिक्षा विभाग की सचिव रेणु पिल्‍ले ने रिजल्‍ट जारी किया.

- Advertisement -

महासमुंद जिले की सरायपाली की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है. इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है. बलौदाबाजार की कोपल अंबस्ट दूसरे नंबर पर, बलौदा बाजार की ही प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

10वीं के परीक्षा परिणाम 75.61 फीसदी रहा. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. जशपुर की सिमरन सब्बा को पहला, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है.

उन्‍होंने बताया कि छत्‍तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.