video :घर से भागे युवक-युवती और मददगार बहन के गले में टायर डाला

एमपी  के धार जिले में एक युवती और उसे भगाकर ले जाने वाले युवक तथा  युवती की नाबालिग बहन के साथ बुरा सलूक  का मामला सामने आया है| सोशल मिडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

0 170
Wp Channel Join Now

एमपी  के धार जिले में एक युवती और उसे भगाकर ले जाने वाले युवक तथा  युवती की नाबालिग बहन के साथ बुरा सलूक  का मामला सामने आया है| सोशल मिडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | इधर पुलिस ने युवती के परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है |

एम पी के धार जिले के गंधवानी थाना इलाके के कुंडी गांव में हुई इस घटना में   युवती के पिता, उसके भाइयों और रिश्‍तेदारों  ने इस तीनों के गले में टायर लटका दिए और लोगों के सामने इन सबको एक गाने पर नाचने  के लिए मजबूर किया| इस दौरान एक व्यक्ति इन्हें छड़ी से  पीटते दिख  रहा है |

बताया गया कि युवक जो युवती के साथ  फरार हुआ था, उसे  पहले ही इसी युवती से रेप की शिकायत के बाद अरेस्‍ट किया गया|

धार  एसपी के मुताबिक  पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार  कर लिया गया गया है| पुलिस के मुताबिक  मामला  युवक-युवती  के घर से भाग जाने तथा युवती की छोटी बहन द्वारा   मदद किए जाने से जुड़ा है| ( deshdesk )

Leave A Reply

Your email address will not be published.