बसना के पिरदा में अज्ञात वाहन की ठोकर से टीचर की मौत

महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके के पिरदा में बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से  टीचर की मौत हो गई | खाना खाने के बाद यह  टीचर  टहलने के लिए निकला था | पुलिस जांच में जुटी हुई है।

0 239
Wp Channel Join Now

बसना|  महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके के पिरदा में बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से  टीचर की मौत हो गई | खाना खाने के बाद यह  टीचर टहलने के लिए निकला था | पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके के अंतर्गत ग्राम लोहरकोट निवासी प्रतापनारायण टंडन पिता बुधवारुराम टण्डन उम्र 36 वर्ष का टीचर, पिरदा के पास साईं सरायपाली स्कूल का प्रभारी था|

बताया गया कि यह टीचर पिरदा में रहता था|  कल रात लगभग 8-9बजे खाना खाने के बाद  घर से टहलने के लिए झगरीहीनडीही  रोड पर  निकला था|

इस दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी । जिससे सिर पर चोट आई  और काफी खून   निकलने लगा |  उसे  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया जहाँ  डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया|

बताया गया कि उसके छोटे छोटे दो बच्चे हैं | पुलिस जांच में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक लाश अस्पताल में था|

Leave A Reply

Your email address will not be published.