रोजगार मेले में 8 वीं पास को भी नौकरी

रोजगार मेले में 8 वीं  पास को भी नौकरी मिल सकेगी | 9 दिसंबर को होने वाले रोजगार मेले में अब 1398पदों पर भर्ती  होगी|

0 87

- Advertisement -

कोण्डागांव| रोजगार मेले में 8 वीं  पास को भी नौकरी मिल सकेगी | 9 दिसंबर को होने वाले रोजगार मेले में अब 1398पदों पर भर्ती  होगी|

कोण्डागांव रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 9 दिसंबर 2021 को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेले का आयोजन होना है।

रोजगार मेले में पूर्व 07 नियोजको द्वारा 844 पदों पर भर्ती की जानी थी जिसमें अब 09 नियोजकों के जुड जाने से अब बढकर 16 नियोजकों द्वारा 1398 पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जायेगी।

- Advertisement -

इन पदों में  फायर सेफ्टी एण्ड डिसास्टर्स मैनेजमेंट इंस्ट्ट्यूट के 130, फ्यूजन माईक्रोफाईनेंस के 25, प्रथम एजुकेशन फउण्डेशन धमतरी के 150, स्वतंत्र मायक्रोफायनेंस के 10, मां दंतेश्वरी टैªक्टर्स कोण्डागांव के 05, मौली जॉब कंस्लटेंसी राजनांदगांव के 520, विनायक जॉब कन्सल्टेंट के 80, एसबीआई लाईफ इंस्युरेंश के 02, आटा कम्प्यूटर एजुकेशन लिमिटेड के 04, बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्यूरेटी रायपुर के 110, इंडियन टैक्ट्रर्स कोण्डागांव के 12, आईसेक्ट कम्प्यूटर के 240, विनोद ट्रैक्टर्स के 04, ताज इंडस्ट्रीज के 22, एलआईसी कोण्डागांव के 20 एवं  मां दंतेश्वरी मोटर्स के 11 पदों पर भर्तियां की जायेगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग में Supervisor के 200 पदों पर होगी भर्ती

इस मेले में 08वी उत्तीर्ण से लेकर स्नातकों के लिए भी रोजगार के अवसर दिये गये हैं।

रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां 09 दिसम्बर को रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त  कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.