उत्तर कोरिया: खुश हुए या हँसे तो सजा, शराब पी ली तो मिलेगी मौत

उत्तर कोरिया में खुश हुए या हँसे तो सजा , शराब पी ली तो  मिलेगी मौत, उत्तर कोरिया के लोग 11 दिनों तक और भी पाबंदियों में रहेंगे | दरअसल उत्तर कोरिया अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं बरसी मना रहा है|

0 270
Wp Channel Join Now

उत्तर कोरिया में खुश हुए या हँसे तो सजा , शराब पी ली तो  मिलेगी मौत, उत्तर कोरिया के लोग 11 दिनों तक और भी पाबंदियों में रहेंगे | दरअसल उत्तर कोरिया अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं बरसी मना रहा है| अब यहां के  सनकी तानाशाह किंग जोंग उन ने खुश होने या हँसने ,शराब पीने पर पाबन्दी लगा दी है |

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किंग जोंग उन अपने अजब कानून-कायदों और फैसलों से देश-दुनिया की खबरों में  बने रहते हैं |

अंग्रेजी अख़बार डेलीमेल के अनुसार उत्तर कोरिया अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की 10वीं बरसी मना रहा है|  अगले 11 दिनों तक उत्तर कोरिया के नागरिकों को शोक मनाना होगा|  इस दौरान वो न तो खुश रह सकते हैं और न ही हंस सकते हैं|  अगर कोई शराब पीता हुआ मिल गया, तो उसे सीधे मौत की सजा होगी| इस दौरान लोग अपना जन्मदिन नहीं मना सकते|

कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग इल की मौत 17 दिसंबर 2011 को 69 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हो गई थी| इल के बाद उनके तीसरे और सबसे छोटे बेटे किम जोंग उन ने देश की कमान संभाली, अब उनके निधन के 10 साल पूरे होने पर उत्तर कोरिया के लोगों को 11 दिनों का ‘सख्त’ शोक मनाने का आदेश दिया गया है|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  इतना ही नहीं चूँकि आज 17 दिसंबर को  किम जोंग इल की मौत को हुई थी लिहाजा लोगों को सख्त आदेश है कि इस दिन कोई भी बाजार से नया सामान नहीं खरीद सकेगा| कोई अच्छी डिश भी नहीं बनाई जाएगी|  जो लोग शोक के दौरान शराब पीते या खुशी मनाते पाए गए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वैचारिक अपराधी के रूप में सजा मिलेगी |

पुलिस अधिकारियों को लोगों पर लगातार नजर रखने के लिए कहा गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे पर्याप्त दुखी है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.