फ़रार निलंबित एडीजी जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार

फ़रार निलंबित एडीजी जीपी सिंह को ACB की टीम ने  दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। वे उस समय पकडे गये जब अपने वकील  से मिलकर निकल रहे थे |

0 147
Wp Channel Join Now

रायपुर|  फ़रार निलंबित एडीजी जीपी सिंह को ACB की टीम ने  दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। वे उस समय पकडे गये जब अपने वकील  से मिलकर निकल रहे थे | ACB की टीम कुछ दिनों से उन पर निगाह रख रही थी |

बता दें आय से अधिक संपत्ति, राजद्रोह जैसे मामलों में निलंबित जीपी सिंह जुलाई 2021 से  से फरार थे।

1 जुलाई की सुबह 6 बजे ACB-EOW की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में उनके ठिकानो पर एक साथ छापा मारा था ।

पढ़ें :छत्तीसगढ़ के एडिशनल डीजी जी पी सिंह के कई ठिकानों पर एसीबी छापे

बताया जाता है कि  ACB की टीम उन्हें बुधवार को रायपुर लेकर आएगी। बुधवार को ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

इसके पहले जीपी सिंह की तलाश में दिल्ली गई छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम के 4 अफसर कोरोना  संक्रमित हो गए थे। जीपी सिंह को अलग-अलग मामलों में  सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली |

कभी छत्तीसगढ़ ACB के चीफ रह चुके IPS जीपी सिंह पर राज्य सरकार राजद्रोह, आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज  कर चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.