रविवि: Semester परीक्षाएं 5 से, छात्र घर में बनायेंगे पर्चे

  पं. रविशंकर विश्वविद्यालय (रविवि) की Semester परीक्षाएं ऑनलाइन होगी | छात्र घर में पर्चे बनायेंगे , 24 घंटे के भीतर अपने काॅलेज में जमा करेंगे |शुक्रवार को रविवि की कार्यपरिषद ने इस पर फैसला लिया |

0 102
Wp Channel Join Now

रायपुर|  पं. रविशंकर विश्वविद्यालय (रविवि) की Semester परीक्षाएं ऑनलाइन होगी | छात्र घर में पर्चे बनायेंगे , 24 घंटे के भीतर अपने काॅलेज में जमा करेंगे |शुक्रवार को रविवि की कार्यपरिषद ने इस पर फैसला लिया |

पं. रविशंकर विश्वविद्यालय (रविवि) के तीसरे Semester की परीक्षाएं 5 फरवरी से और पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 फरवरी से ली जाएंगी।  छात्रों को  प्रश्नपत्र तय  तारीख पर दोपहर 12 बजे रिलीज होंगे और उन्हें घर में पर्चे बनाकर हार्ड कापी अगले दिन दोपहर 12 बजे से पहले संबंधित कालेजों में जमा करना होगा।

बता दें पं. रविशंकर विश्वविद्यालय (रविवि) इस बार Semester परीक्षाएं 25 जनवरी से ऑफलाइन मोड पर लेने की तैयारी कर चुका था लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन लिए जाने का फैसला किया गया |  कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल रविवि की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ली गई थीं।

छत्तीसगढ़: कालेजों-विश्वविद्यालयों में पढ़ाई-परीक्षाएं ऑनलाईन

उसी फार्मूले पर इस बार भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  Semesterपरीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी। रविवि से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन मोड में सेमेस्टर परीक्षा प्रथम, तृतीय, पांचवें, सातवें और नवमें के नियमित, भूतपूर्व व एटीकेटी के छात्रों के लिए होगी। इसके साथ ही द्वितीय, चतुर्थ, छठवें, आठवें और दसवें सेमेस्टर में एटीकेटी की परीक्षा होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.