खल्लारी विधानसभा  के दौरे पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव कल 7 फरवरी खल्लारी विधानसभा  के दौरे पर रहेंगे | वे खल्लारी विधानसभा के  विभिन्न गाँवों में आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे |

0 489
Wp Channel Join Now

बागबाहरा। संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव कल 7 फरवरी खल्लारी विधानसभा  के दौरे पर रहेंगे | वे खल्लारी विधानसभा के  विभिन्न गाँवों में आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे |

संसदीय सचिव  के निज सहायक आशीष सिन्हा  द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक  खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव कल 7 फरवरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे |

7 फरवरीको  श्री यादव सबसे पहले  ग्राम तेंदूकोना में कँवर (पैकरा) समाज द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ एवं समाज के वार्षिक सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।

तत्पश्चात श्री यादव ग्राम तेंदूकोना से द्वारतरा कला की ओर प्रस्थान करेंगे। जहां  उनके हाथों  लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा।

द्वारतरा कला के बाद  वे ग्राम अनवरपुर जायेंगे जहाँ  विभिन्न निर्माण कार्यो का और लोकार्पण संपन्न होगा। तत्पश्चात श्री यादव के कर कमलों से ग्राम डोकरपाली में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत गबौद डोकरपाली मार्ग कब भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा।

डोकरपाली के कार्यक्रम के पश्चात श्री यादव बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम खुसरुपाली पहुंचेंगे जहां वे कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर के घर में आयोजित मांगलिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.