छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में सर्वोच्च कमांडर बसवराजू समेत 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

 छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में आज बुधवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने 27 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी सर्वोच्च कमांडर बसवराजू भी है. मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया,

0 36
Wp Channel Join Now

जगदलपुर/ रायपुर|  छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में आज बुधवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने 27 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी सर्वोच्च कमांडर बसवराजू भी है. मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल है. सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसव राजू मौजूद है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार सुबह बोटेर पहुंचते ही जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में बड़ा ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को प्राप्त जानकारी के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. इसमें जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अब तक 27 नक्सली मारे जाने की सूचना मिली है. वहीं इस ऑपरेशन में रूपेश से भी बड़े कमांडर फंसे हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान घायल भी हुए हैं.

दक्षिण बस्तर क्षेत्र के उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा तथा कोंडागांव जिले के स्थानीय जिला रिजर्व पुलिस के जवान इन चारों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है. जिला रिजर्व पुलिस के जवान स्थानीय होने के कारण में इलाके के भौगोलिक स्थिति से परिचित है.

सूत्रों के अनुसार अबुझमाड़ क्षेत्र में एक करोड़ का इनामी नक्सली नेता जनरल सेकेटी डुबाला केशव राव उर्फ राजू समेत तीस से अधिक नक्सली मारे जाने की खबर है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.