सरायपाली: बैंक परिसर से किसान का मोटरसाईकिल पार

जिला सहकारी बैंक सरायपाली परिसर से कोदोगुड़ा के एक किसान का मोटरसाईकिल पार हो गया | यह किसान धान का पैसा निकालने  बैंक आया था | पीड़ित किसान ने सरायपाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है |

0 223
Wp Channel Join Now

सरायपाली| जिला सहकारी बैंक सरायपाली परिसर से कोदोगुड़ा के एक किसान का मोटरसाईकिल पार हो गया | यह किसान धान का पैसा निकालने  बैंक आया था | पीड़ित किसान ने सरायपाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है |

सरायपाली थाने के कोदोगुड़ा निवासी  चतुर्भुज साहू द्वारा दर्ज  रिपोर्ट में कहा है कि वह 16/02/2022 को जिला सहकारी बैंक सरायपाली में धान का पैसा निकालने आया था |  बैंक परिसर में अपनी मोटरसाईकिल रखकर पैसे निकलने भीतर गया | लौटकर जब आया तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी |

चतुर्भुज साहू के मुताबिक चोरी गई मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेंडर का रजिस्ट्रेशन नंबर CG06GN5964 चेसिश नंबर MBLJAR03XJ9H09342 इंजन नंबर JA05EGJ9H23664 है |  RTO महासमुंद में मोटरसाईकिल का पंजीयन अरविन्द कुमार पिता पांडव खड़िया ग्राम बेलडीह के नाम पर है |

पीड़ित किसान चतुर्भुज साहू ने  चोरी के सम्बन्ध में अपने मोबाईल नंबर में  9754069392   पर जानकारी देने की अपील करते जानकारी वाले का नाम  गुप्त  रखते उचित ईनाम देने  की घोषणा की है |

इन दिनों धान का पैसा निकालने किसानों की लम्बी कतारें बेंकों में देखने को मिल रही हैं | किसान रबी  फसल के लिए  खाद खरीदने शहरों में आ रहे हैं |

बता दें कुछ ही दिन पहले सरायपाली पुलिस ने  आधा दर्जन चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है |

सरायपाली:आधा दर्जन चोरी की मोटर सायकल सहित आरोपी गिरफ्तार

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.