नड्डा के हेलीकॉप्टर की तेज हवा से स्कूल की चारदीवारी गिरी

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के हेलीकॉप्टर की तेज हवा के कारण एक सरकारी स्कूल की चारदीवारी गिर गई। वे  22 फरवरी को  बलिया   चुनाव प्रचार के लिए   पहुंचे थे। जहां उनके हेलीकॉप्टर के हवा के झोंकों से एक स्कूल की दीवार गिर गई।

0 210
Wp Channel Join Now

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के हेलीकॉप्टर की तेज हवा के कारण एक सरकारी स्कूल की चारदीवारी गिर गई। वे  22 फरवरी को  बलिया   चुनाव प्रचार के लिए   पहुंचे थे। जहां उनके हेलीकॉप्टर के हवा के झोंकों से एक स्कूल की दीवार गिर गई।

इसके बावजूद उन्होंने भाजपा सरकार की पीठ थपथपाने में कोई कसर नहीं छोडी।  नड्डा ने कहा कि सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की हिम्मत है।

बहरहाल दीवार गिरने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स  भाजपा सरकार पर  तंज कस रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा  ‘अब यहां सवाल है कि यूपी में योगी का काम दमदार था या नड्डा के हेलीकॉप्टर की हवा?

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पूछा कि इस हेलीकॉप्टर में ऐसा क्या था?

अनिल बेलवाल नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ वाह क्या विकास किया है।’

विकास बंसल ने लिखा ,विकास पागल हो गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.