छत्तीसगढ़ के सभी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी कालेज, आईटीआई खोलने के आदेश

छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने समस्त समस्त शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर आईटीआई तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रो के सभी प्रशिक्षण / शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के आदेश जारी किये  हैं |

0 118
Wp Channel Join Now

रायपुर |  छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने समस्त समस्त शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर आईटीआई तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रो के सभी प्रशिक्षण / शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के आदेश जारी किये  हैं |

जारी आदेश में कहा गया है ,  राज्य शासन के समसंख्यक आदेश दिनांक 27. 01.2022 द्वारा समस्त समस्त शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर आईटीआई तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रो के सभी प्रशिक्षण / शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षा सत्र 2021 2022 में बंद करने के संबंध में आदेश प्रसारित किये गये थे। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 से संक्रमित प्रकरणों की संख्या में | निरंतर कमी दर्ज की जा रही है। अतः एतद्वारा निम्नानुसार संशोधित आदेश प्रसारित किये जाते हैं |

संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय तथा उससे संबद्ध सभी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर तथा प्रबंधन शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अमलों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।

सभी आई.टी.आई. तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों संस्थानों में भी 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।

जिले में संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। 04 प्रतिशत से अधिक संक्रमण वाले जिलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाए।

कोविड प्रोटोकॉल संबंधी निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.