उत्तराखंड में कांग्रेस, भाजपा और आप तीनों दलों के सीएम चेहरे हारे

 उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप )तीनों दलों के सीएम  चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है।

0 68

- Advertisement -

नई दिल्ली |  उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप )तीनों दलों के सीएम  चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा नेता व राज्य के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हारे ।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हार गए। आम आदमी पार्टी  के  कर्नल अजय कोठियाल भी   जीत दर्ज नहीं कर सके ।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के सीएम  पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी से चुनाव हारे ।  यहां से वे पिछला चुनाव जीते थे | खटीमा से भुवन चंद कापड़ी को 44 हजार 479 वोट मिले जबकि मुख्यमंत्री धामी को केवल 37245 वोट मिल सके कापड़ी ने यहां तक मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए 52 फीसदी वोट हासिल किए और अपनी जीत दर्ज की।

कांग्रेस के बड़े नेता  हरीश रावत कुमाऊं की लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं। यहां से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है। यहां हुए मुकाबले में हरीश रावत करीब 14 हजार वोटों से हार गए ।

- Advertisement -

लाल कुआं विधानसभा में हरीश रावत को 28251 वोट हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी मोहन सिंह बिष्ट ने 44851 वोट हासिल किए। बिष्ट करीब 53 फीसदी वोट लेकर विजयी रहे हैं। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को केवल 33 प्रतिशत वोट हासिल हुए।

कांग्रेस के चुनाव जीतने की स्थिति में हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना जा रहा था।

हरीश रावत की यह दूसरी बड़ी हार है। पिछले चुनाव में भी हरीश रावत को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था। पिछले विधानसभा चुनाव में हरीश रावत हरिद्वार और   दोनों सीटों  से ही वह चुनाव हार गए थे।

आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्नल अजय कोठियाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके। वह उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना चुनाव हार गए हैं। उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कर्नल अजय सिंह कोठियाल केवल 10 फीसदी वोट ही हासिल कर सके उन्हें केवल 5998 वोट मिले हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच रहा और अंत में भाजपा के सुरेशचंद्र चौहान ने गंगोत्री सीट से 28677 वोट हासिल करते हुए अपनी जीत दर्ज की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.