चिखली सरपंच मोहनदास के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित

महासमुंद जिला के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच मोहनदास के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है।

0 241

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिला के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच मोहनदास के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है।

ग्राम पंचायत चिखली के सभी निर्वाचित पंचों के द्वारा सरपंच मोहन दास के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विहित प्राधिकारी पिथौरा राकेश कुमार गोलछा के द्वारा शुक्रवार 24 जून को ग्राम पंचायत चिखली का सम्मिलन निर्धारित किया गया था।

- Advertisement -

इस हेतु पीठासीन अधिकारी तहसीलदार पिथौरा लीलाधर कंवर के द्वारा ग्राम पंचायत भवन मे निर्धारित तिथि पर मतदान कराया गया । उपस्थित सभी 13 पंचो के द्वारा सरपंच को हटाने के लिये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया गया।

पीठासीन के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की घोषणा एवं प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विहित प्राधिकारी पिथौरा राकेश कुमार गोलछा के द्वारा ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच मोहनदास को सरपंच पद से मुक्त कर दिया है |

एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पिथौरा को छत्तीसगढ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.