भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल होने तीन जिलों की हुई संयुक्त बैठक
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का 09 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। इसको लेकर बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की संयुक्त बैठक शुक्रवार को दंतेवाड़ा भाजपा कार्यालय में रखी गयी।
दंतेवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का 09 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। इसको लेकर बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की संयुक्त बैठक शुक्रवार को दंतेवाड़ा भाजपा कार्यालय में रखी गयी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में तीनों जिलों से बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को शामिल करने की रूपरेखा तैयार की गई।
भाजपा के बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा ने तीनों जिलों के प्रभारी, सह प्रभारी एवं जिला पदाधिकारियों से क्रमवार बैठक कर चर्चा की एवं आगामी कार्यक्रम हेतु कार्य योजना के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनता से किये वादे याद दिलाने, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, खराब सड़कों जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर 09 सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सभा करेंगे और भूपेश सरकार को बता देंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनकी विदायी तय है।
इस दौरान कार्यक्रम में दिनेश कश्यप, महेश गागड़ा, सुभाऊ कश्यप, शिव नारायण पांडेय, नारायण शर्मा, श्रीनिवास मद्दी, जी वेंकट, धनीराम बारसे, पुतान कुशवाहा, सोयम मुका, ओजस्वी मंडावी, दुर्गा सिंह चौहान, राकेश कुशवाहा, महेन्द्र भदौरिया समेत तीनों जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।