कोयला तस्करी मामले में ईडी की अभिषेक से साढ़े छह घंटे पूछताछ

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की है।

0 53

- Advertisement -

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की है। सुबह 11:15 बजे वह सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में जा पहुंचे थे जहां उनसे पूछताछ शुरू हुई। शाम 05:45 बजे के करीब वह बाहर निकले हैं।
यहां उन्होंने मीडिया से बात की और दावा किया कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में वह शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन वह हर तरह से जांच में सहयोग करेंगे। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोयला तस्करी मामले का मुख्य आरोपित विनय मिश्रा है। वह आठ महीने पहले विदेश भाग गया था और भागने से पहले उसकी बातचीत शुभेंदु अधिकारी के फोन से हुई थी। अभिषेक ने दावा किया कि उनके पास इसके पक्ष में प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो शुभेंदु अधिकारी में हिम्मत है तो मेरे खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करें मैं सारे साक्ष्य रखूंगा।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी को बड़ी राहत दी और कहा कि सोमवार तक उनके खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई केंद्रीय एजेंसी नहीं कर पाएगी। कोयला तस्करी मामले में जो मुख्य सूत्रधार है वह विनय मिश्रा है जो फिलहाल भारत छोड़कर बानअतु द्वीप पर रह रहा है। वह अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है और तृणमूल युवा का कोलकाता का महासचिव रह चुका है। खास बात यह है कि अभिषेक बनर्जी तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.