लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार महीने में आठ लाख की ठगी कर चुके हैं। आरोपी मध्यप्रदेश से भिलाई आकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।

0 69
Wp Channel Join Now

भिलाई। जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार महीने में आठ लाख की ठगी कर चुके हैं। आरोपी मध्यप्रदेश से भिलाई आकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। जानकारी के मुताबिक, ये लोग भोले भाले लोगों को लोन का झांसा देकर अपनी जेब भरने का काम करते थे।

आरोपी इंदौर से भिलाई पहुंचे थे और लोगों को कम कागजी कार्रवाई में लोन दिलाने के नाम पर ठगते थे। आरोपी फिन ऑर्बिट फायनेंस सर्विसेस चौहान पार्क कोहका रोड जुनवानी में ऑफिस खोलकर लोगों को अपना शिकार बनाते रहे थे। आरोपियों ने पिछले चार महीने में आठ लाख रुपए जमा करा लिए पैसा जमा करने के बाद में लोन नहीं मिलने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत स्मृति नगर चौकी पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस से शिकायत की सूचना पर आरोपी ऑफिस बंद कर भागने की फिराक में थे लेकिन स्मृतिनगर पुलिस ने भागने के पहले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.