छत्तीसगढ़: कई इलाकों में बारिश और ओले गिरे, गाज से 3 मौतें, देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट बदली है. राजधानी रायपुर समेत महासमुंद, बलौदाबाजार जिले के की इलाकों में ओलों के साथ जमकर बारिस हुई. सरगुजा में आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से 3 युवकों की मौत हो गई.

0 251
Wp Channel Join Now

पिथौरा/ रायपुर| छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट बदली है. राजधानी रायपुर समेत महासमुंद, बलौदाबाजार जिले के की इलाकों में ओलों के साथ जमकर बारिस हुई. सरगुजा में आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से 3 युवकों की मौत हो गई.
बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा इलाके के ग्राम गबौद में  आज शाम तेज हवाओं के संग जमकर ओलों के साथ बारिश हुई. इसी तरह महासमुंद जिले के पिथौरा, झलप,बसना  इलाके में भी बारिश हुई.
राजधानी रायपुर में शाम 4 बजे के बाद से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. जो समाचार लिखे जाने तक शाम (7.30 तक) जारी थी.
उधर सरगुजा के मनेंद्रगढ़ जिले में अलग अलग जगहों पर आज दोपहर बिजली के साथ बारिश शुरू हो गई. जनकपुर थाना इलाके के रामगढ़ में मकान बनाते शिवचरण नामक ग्रामीण की गाज से मौत हो गई. वहीं नागपुर चौकी के ग्राम सोनबरसा में पानी से बचने पेड़ के नीचे खड़े 20 साल के युवक सियोम टोप्पो और 17 साल के आशीष टोप्पो की गाज गिरने से मौत हो गई. भरहीडीह निवासी ये दोनों युवक चचेरे भाई थे.

देखें वीडियो 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.