भाजपा नेता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय खरे का निधन

भाजपा मंडल पिथौरा के पूर्व मंडल महामंत्री एवम पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय खरे का बीती रात एक कार दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया है. वे 45 वर्ष के थे. 

0 267
Wp Channel Join Now

पिथौरा| भाजपा मंडल पिथौरा के पूर्व मंडल महामंत्री एवम पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय खरे का बीती रात एक कार दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया है. वे 45 वर्ष के थे.  जिनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम बेलपार बावनकेरा झलप के पास में दोपहर 1 बजे किया जायेगा.

स्व अजय खरे दूरदर्शन एवम रेडियो के प्रसिद्ध उद्घोषक शशांक खरे एवम छत्तीसगढ़ी साहित्यकार बंधु राजेश्वर खरे के भतीजे थे. उनके निधन पर पिथौरा की साहित्यिक संस्था श्रृंखला साहित्य मंच सहित अनेक संगठनों के शोक संवेदना व्यक्त की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.