मजबूती के साथ खुले बाजार

वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूती की बजह से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की।

0 30
Wp Channel Join Now

मुंबई । वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूती की बजह से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155.90 अंक की बढ़त के साथ 54,681.83 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 42.90 अंक की बढ़त के साथ 16,325.15 अंक पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में थे।

वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 28.73 अंक की गिरावट के साथ 54,525.93 अंक पर बंद हुआ था।

वहीं निफ्टी 2.15 अंक की बढ़त के साथ 16,282.25 अंक पर बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.