जल्द आ रहे शाओमी मी 11टी , मी 11टी प्रो हेंडसेट

चाइनीज कंपनी शाओमी के मी 11टी , मी 11टी प्रो हेंडसेट जल्द लांच होने वाले है। इससे पहले ही मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए है।

0 32

- Advertisement -

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी के मी 11टी , मी 11टी प्रो हेंडसेट जल्द लांच होने वाले है। इससे पहले ही मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए है।

ये फोन्स मौजूदा मी 10टी और मी10टी प्रो के अपग्रेडेड वेरियंट होंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह ही पता चला था कि 23 सितंबर को शाओमी एक ग्लोबल इवेंट में मी 11टी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

टिप्स्टर के मुताबिक, शाओमी मी 11टी में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले होगी। इस हैडसेट में डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया जाएगा।

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा होगा। मी 11टी प्रो में 120 हर्ट्ज़ ओलेड पैनल और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर जैसे फीचर्स होंगे।

- Advertisement -

स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी के साथ 120 वाट रैपिड चार्जिंग फीचर दिया जा सता है। वहीं स्टैंडर्ड मी 11टी में भी ओलेड पैनल दिए जाने की उम्मीद है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मी 11टी प्रो चीन में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। मी11टी और मी11टी प्रो के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिली है।

उम्मीद है कि सितंबर में होने वाले लॉन्च से पहले इन दोनों शाओमी फोन्स के बारे में और जानकारी सामने आए। याद दिला दें कि मी 10टी और मी10टी प्रो में 144 हर्ट़्ज़ एलसीडी स्क्रीन दी गई है।

पिछले साल शाओमी ने मी 10टी को चीन में रीब्रैंडेड रेडमी के30एस नाम से लॉन्च किया था। उम्मीद है कि कंपनी मी11टी को चीन में रेडमी के40एस या किसी और नाम से लॉन्च करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.