धमतरी की नीट छात्रा की भिलाई में करंट से मौत

मेडिकल इंट्रेस नीट की परीक्षा देने धमतरी से प्रगति नगर, रिसाली में अपने रिश्तेदार के घर आई छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई|   छात्रा कपड़ा सूखाने के दौरान करंट की चपेट में  आ गई|

0 42

- Advertisement -

भिलाई। मेडिकल इंट्रेस नीट की परीक्षा देने धमतरी से दुर्ग जिले के प्रगति नगर, रिसाली भिलाई में अपने रिश्तेदार के घर आई छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई|   छात्रा कपड़ा सूखाने के दौरान करंट की चपेट में  आ गई|

जानकारी के अनुसार, धमतरी निवासी 21 बरस की  पायल गंगेले   नीट की परीक्षा देने के लिए   रिसाली प्रगति नगर  अपने रिश्तेदार के घर आई थी| यहां कपड़ा सुखाते समय करंट की चपेट में आने से बेसुध हो गई|  परिजन जब तक अस्पताल लेकर पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| नेवई  पुलिस  घटना की पुलिस जांच कर रही है|

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बीते 3 दिनों से बारिश हो रही है | बारिश में अर्थिंग तार से करंट की अक्सर कई घटनाएँ होती हैं | हाल यह की कई घरों से  बिजली  खम्बे सटे होते हैं जो इस तरह के हादसों को न्योता देते हैं |

हाल ही में महासमुंद जिला मुख्यालय में ही नानी  और नातिन की इसी तरह  करंट से मौत हो गई |महासमुंद जिले के बसना में ही कल शाम करंट से एक बच्चे की मौत हो गई | परिजनों के मुताबिक बालक खेलते-खेलते बिजली खम्भे के अर्थिंग तार को छुआ और चिपक गया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.