दंतेवाड़ा| बस्तर संभाग के दंतेवाडा जिले के गीदम थाना इलाके में माओवादियों के लगाये गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ का प्रधान आरक्षक शहीद हो गया| शहीद जवान एमपी का निवासी था| दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है| इंद्रावती नदी पर चल रहे पुल निर्माण काम की सुरक्षा में लगे थे जवान।
मिली जानकारी के अनुसार आज 4 मार्च को जिला दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्रांतर्गत कैम्प से डीआरजी एवं सीएएफ की संयुक्त पार्टी रोड निर्माण सुरक्षा ड्यूटी हेतु रवाना हुये थे।
अभियान के दौरान लगभग 12.30 बजे ग्राम पाहुरनार स्कूल के पास एक आम पेड़ के नीचे माओवादियों ने आईईडी लगा रखी थी|
खाना खा कर पेड़ के नीचे प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत द्विवेदी बैठे थे उसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ|
प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ 22वीं वाहिनी छसबल के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत द्विवेदी शहीद हो गये।
40 वर्षीय शहीद लक्ष्मीकांत दिवेदी रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र बरछा गांव के रहने वाले थे| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घटना पर शोक जताया है|