नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ फर्जी ?

छत्तीसगढ़  बस्तर के नारायणपुर जिले में नक्सल मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए मारे गए युवक के परिजनों का  दावा है कि मृतक खुद भी बस्तर फाइटर बटालियन में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। मृतक का भाई जो DRG का जवान है, ने कहा,  मेरा भाई नक्सली नहीं था । पुलिस फर्जी मुठभेड़ में मार कर नक्सली बता रही है।

0 267

- Advertisement -

छत्तीसगढ़  बस्तर के नारायणपुर जिले में नक्सल मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए मारे गए युवक के परिजनों का  दावा है कि मृतक खुद भी बस्तर फाइटर बटालियन में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। मृतक का भाई जो DRG का जवान है, ने कहा,  मेरा भाई नक्सली नहीं था । पुलिस फर्जी मुठभेड़ में मार कर नक्सली बता रही है।

वरिष्ठ पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल ने ट्विट किया है _

- Advertisement -

नारायणपुर में रविवार  रात  मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया । पुलिस के मुताबिक पुलिस, DRG और BSF के जवान रविवार को सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान रात करीब 1.30 बजे भरंडा थाने से करीब 6 किमी दूर स्थित BSF कैंप के पास लगे जिओ टावर के पास नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।

पुलिस ने बताया था  कि पहले से घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी फायरिंग की। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। इसके बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली के शव  के अलावा एक भरमार हथियार के साथ काफी संख्‍या में नक्‍सल सामग्री बरामद किया गया था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.