छत्तीसगढ़ में दो स्कूली छात्रों की नक्सल हत्या?

सुचना मिलने के बाद सुकमा पुलिस घटनास्थल रवाना- एसपी

0 30

- Advertisement -

बस्तर | छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के  सुकमा जिले में आज सोमवार सुबह दो स्कूली छात्रों के नक्सल हत्या की खबर है, हलाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है| एसपी के.एल ध्रुव ने बताया कि दो लोगों की हत्या की सुचना मिलने के बाद जवानों को घटनास्थल रवाना कर दिया गया है|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के मिलमपल्ली इलाके में आज सुबह नक्सलियों ने गांव के दो ग्रामीणों को घर से निकाल कर कुछ दूरी पर जंगल में ले गए और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या कर दी|

ग्रामीणों से मिल रही सूचनाओं के मुताबिक   दोनों मृतक स्कूली छात्र हैं मगर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है|

बताया जा रहा है की नक्सलियों ने हत्या के बाद शव के पास पर्चे भी फेंके हैं|

- Advertisement -

सुकमा एसपी के.एल ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि  दो लोगों की हत्या की जानकारी मिलने के बाद जवानों को घटनास्थल रवाना कर दिया गया है| मौके पर पुलिस के पहुंचने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा|

बता दें बस्तर में बीते हफ्ते भर से नक्सल हत्या की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं|

बता दें इसके पहले शुक्रवार को सुकमा जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी की एक टिप्पाऱ और एक डोजर को आग के हवाले कर दिया और  एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी|

जिले के गोरगुंडा से तोयनार के बीच सड़क निर्माण का कार्य जारी था इसी दौरान निर्माण स्थल नक्सली पहुँचे और काम बंद करने का निर्देश देते हुये डोजर और टिप्पर का डीजल टैंक फोड़ आग के हवाले कर दिया और मार्ग में दोबारा काम नही करने की हिदायत देते कंपनी के 3 कर्मचारियों को अगुवा कर अपने साथ ले गये थे| अगुवा तीन कर्मचारियों में से एक की नक्सलियों ने  हत्या कर दी|

वाही शनिवार को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोचावाडा के सचिव हरक चौधरी की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी|  हरक चौधरी पंचायत संबंधी कार्य के सिलसिले में  ग्राम रोहताड़ गए हुए थे|   वापसी के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने रास्ते में उन्हें रोका और कुछ दूर ले जाकर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी|  नक्सलियों ने शव को रोहताड़ पुलिया के पास फेंक दिया, शव के पास पर्चे व पाम्पलेट डाले थे , जिसमें नक्सलियों ने पंचायत सचिव की हत्या करने की बात लिखी है|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.