बस्तर : नक्सलियों के हमले में 2 जवान शहीद, एक घायल
शहीद जवानों में एन.बालास्वामी आईटीबीपी और कनेर उसेंडी डीआरजी
नारायणपुर| बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में 2 अलग-अलग नक्सलियों के हमले में 2 जवान शहीद हो गये है व 1 जवान गम्भीर रूप से घायल हुआ है|
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन में निकले जवानों पर दो अलग अलग स्थानों में हमला किया जिसमें दो जवान शहीद हो गये|
नक्सलियों ने पहला हमला नारायणपुर कुतुल मार्ग पर नेलनार मोड़ पर किया सर्च कर आगे पड़ रहे जवानों में से एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया जिससे हुये विस्फोट से मौके पर ही आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया|
दूसरी घटना सोनपुर मार्ग के पास हुआ यहां ब्लास्ट के बाद हुई फायरिंग में डीआरजी का जवान शहीद हो गया, जबकी आईटीबीपी का एक घायल जवान घायल हुआ है जिसे बेहतर इलाज के लिये रायपुर रिफर किया गया है| शहीद जवानों में एन.बालास्वामी आईटीबीपी और कनेर उसेंडी डीआरजी शामिल है ।