बीजापुर| बस्तर के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में मोदी सरकार के तीन नए कृषि क़ानूनों को वापस लेने और राजधानी दिल्ली के चारों ओर धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में भैरमगढ़ में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई|
रैली में मौजूद किसानों को गोंडी में सम्बोधित करते हुए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,पिछले कई दिनों से देश के आम किसान मोदी सरकार के नए कृषि क़ानूनों को वापस लेने की माँग को लेकर दिल्ली में अपनी बात रखना चाहते है|
लेकिन मोदी सरकार किसानों से बात नहीं करना चाहती है और ये तीनों नए काले कृषि क़ानूनो को जबरन देश के आम किसानों पर थोपना चाहती है| ताकि इन क़ानूनों की आड़ में मोदी सरकार देश के आम किसानों की ज़मीनों को चंद उद्योगपतियों के हवाले कर उनसे एक बड़ी रक़म वसूल सके|
श्री मंडावी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के चारों ओर किसानों के शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन को बंद करने के लिए नए नए साजिश रच रही है|
इस कड़ी में मोदी सरकार जानबूझकर कभी बिजली बंद करती है तो कभी पानी तो कभी इंटरनेट बंद करती है बावजूद इसके देश के कोने कोने से किसान काले क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं| लेकिन मोदी सरकार किसानों से बात तक नहीं करना चाहती|
तीनों काले क़ानूनों की ख़ामियाँ बताते विक्रम मंडावी ने कहा कि ये क़ानून आने वाले समय में न्यूनतम समर्थन मूल्य, मंडी व्यवस्था और खेती किसानी को पूरी तरह नष्ट कर देगा और ये पूरी तरह उद्योगपतियों के अनुसार चलेगा| इसलिए मोदी सरकार को तत्काल देश के किसानों की माँगों को मानते हुए काले कृषि क़ानूनों को ख़त्म कर देना चाहिए|
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक बीजापुर ने किसानों से कहा कि जब तक ये क़ानून वापस नहीं होते तब तक गाँव-गाँव जाकर क़ानूनों की ख़ामियाँ और नुक़सान को आम किसानों तक पहुँचाने और आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय बीजापुर में किसानों के समर्थन में एक बड़ी ट्रैक्टर रैली करने का आह्वान किया|
मोदी सरकार और भाजपा द्वारा 2014 की किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा की देश में काला धन कब आएगा, प्रत्येक व्यक्ति के खाते में पंद्रह – पंद्रह लाख रुपए कब आएँगे और देश के युवाओं को दो करोड़ रोज़गार कब मिलेंगे ? भाजपा और मोदी सरकार बताए|
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं ज़िला प्रभारी श्रीमती रुकमणी कर्मा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कड़ियाम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सिंह, बसंत ताटी, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती संतकुमारी मंडावी, जनपद अध्यक्ष दसरत कुंजाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, नगर पंचायत भैरमगढ़ के उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू के अलावा महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एन॰एस॰यू॰आई॰ के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान अपनी अपनी ट्रैक्टरों के साथ उपस्थित थे|