खेत में प्रसव के बाद नवजात को खुले बदन छोड़ गई

प्रसव के बाद नवजात को  एक माँ  खेत में  खुले बदन छोड़ कर चली गई | नवजात के रोने की आवाज सुन खेत पहुंचे किसान  का ध्यान गया और फिर उसे अस्पताल पहुँचाया गया |

0 102
Wp Channel Join Now
जांजगीर | खेत में प्रसव के बाद नवजात को  एक माँ  खुले बदन छोड़ कर चली गई | नवजात के रोने की आवाज सुन खेत पहुंचे किसान  का ध्यान गया और फिर उसे अस्पताल पहुँचाया गया | घटना  छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले की है | पुलिस अज्ञात माँ की तलाश में लगी है|
मिली जानकारी के मुताबिक  छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत भुईगांव में आज  सोमवार की सुबह एक नवजात एक खेत में पड़ी मिली |
 खेत में काम करने के लिए गये किसान ने जब  बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उसका ध्यान गया । नवजात की नाल तक नहीं काटी गई थी।
किसान ने सरपंच को इसकी सूचना दी।   मितानिन के साथ पहुँच सरपंच उसे  घर ले  डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। नवजात को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया  डाक्टरों की देखरेख मे बच्ची स्वस्थ  है।
झाड़ियों में खुला बदन फेंक गई माँ, रोते मिली नवजात  
ग्रामीणों के मुताबिक जिस जगह बच्ची मिली उसके आसपास काफी खून फैला हुआ था |  संभवत महिला का प्रसव  वहीँ हुआ है |  इधर  मितानिनों की टीम को अलर्ट  कर पता लगाया जा रहा है |
बता दें महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी |
Leave A Reply

Your email address will not be published.