ओडिशा के दोस्तों के साथ चिल्फी घाटी से लौटते बोड़ला नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत

ओडिशा के दोस्तों के साथ चिल्फी घाटी  सैर कर लौटते बोड़ला के नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई | उनके दो दोस्त की भी मौत हो गई जबकि वाहन चालक गंभीर है|

0 293
Wp Channel Join Now

कवर्धा| ओडिशा के दोस्तों के साथ चिल्फी घाटी  सैर कर लौटते बोड़ला के नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई | उनके दो दोस्त की भी मौत हो गई जबकि वाहन चालक गंभीर है|

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह चिल्फी थाने के पगवाही के पास यह  हादसा हुआ । बताया जा रहा है कि बोड़ला नायब तहसीलदार चिल्फी घाटी में सैर कराने के लिए अपने दोस्तों  के साथ निकले थे। लौटते समय चिल्फी के पगवाही के पास सरकारी बोलेरो   और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, घटना इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मौके पर ही बोड़ला नायब तहसीलदार और उनके दो दोस्तों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोड़ला नायब तहसीलदार सतीश कुशान ने ओडिशा  में रहने वाले अपने चार दोस्तों को चिल्फी घाटी घुमाने के लिए बुलाया था। आज सुबह पांच बजे उन्हें घुमाने के लिए सरकारी बोलेरो से  चिल्फी  गए थे|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.