बागबाहरा के 63 ग्राम को फसल बीमा अप्राप्त : अंकित
खल्लारी विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि बागबाहरा के 63 ग्राम को फसल बीमा अप्राप्त है | उन्होंने कहा है, उनके द्वारा लगातार खल्लारी विधानसभा में फसल बीमा व किसानों से जुड़ी समस्या हेतु लड़ाई लड़ी जाती रही है| पीड़ित किसान भाइयों से उन्होंने उनसे संपर्क की अपील की है |
पिथौरा| खल्लारी विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि बागबाहरा के 63 ग्राम को फसल बीमा अप्राप्त है | उन्होंने कहा है, उनके द्वारा लगातार खल्लारी विधानसभा में फसल बीमा व किसानों से जुड़ी समस्या हेतु लड़ाई लड़ी जाती रही है| पीड़ित किसान भाइयों से उन्होंने उनसे संपर्क की अपील की है |
अंकित बागबाहरा ने बताया कि 2020 का खरीफ फसल के फसल बीमा की सम्पूर्ण जानकारी उन्होंने एकत्र कर ली है । बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले कुल 242 ग्राम में से 97 ग्रामों को सिंचित का और 145 ग्रामों को असिंचित फसलों में फसल बीमा नहीं मिला है|
इन्ही में से कुल 63 ग्राम ऐसे हैं जिन्हें सिंचित व असिंचित दोनों में फसल बीमा अप्राप्त है जिनके नाम बकमा,खुशरूपाली जंगल, बोकरामुड़ा खुर्द,टोंगोपानी कला, टोंगोपानी खुर्द,मातगुड़ा,सिवनी खुर्द ,सोनामुंदी, करहीडीह, डोंगाखमरिया, दाइजबांधा,बैगा खमरिया, खम्हारमुड़ा मा,पोटिया, हीच्छा, घुचापाली(अमाकोनी), डूमरपाली, पेंड्रा, खुटेरी, तमोरा, खमरिया,अम्लीडीह,छिदोला, धौराभाठा, चोरभट्टी, बोड्राबाँधा,ठोंगा, अमेठी, धरमपुर, बिजराडीह, चुरकी,तरपोंगी, नवागांव, हाड़ाबंद, बरबसपुर, अनवरपुर ,दावनबोढ़, दारगांव, मोंगरापाली रेवा, भिखापाली, छुईया, घुचापाली खुर्द ,तेंदू लोथा खुर्द ,नवागांव, जुनवानी कला, हरनादादर, बागबाहरा काला, बागबाहरा खुर्द, खट्टी, अमनपुरी, परकौम, बनियातोरा,कोकड़ी, मुड़पार ,राटापाली, लालपुर ,भानपुर, लिटियादादर, डोंगरीपाली, मोंगरापाली,कुसमी ,बंजारीडीह वीरान हैं ।
इसे भी पढ़ें :
बसना: आधार लिंक न होने से किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि से वंचित
अंकित ने किसान भाइयों से अपील की है कि यदि किसी ग्राम के भाइयों को लगता है कि फसल बीमा का आंकलन गलत है या उनके ग्राम को मिलना चाहिए था तो वो उनसे निसंकोच 9926644470 व 9406044470 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है । उन्होंने वादा किया कि किसानों की समस्या का निदान वो अवश्य करेंगे ।।