बया चौकी प्रभारी धनेशराम टान्डेकर एवं आरक्षक भरत सेठ कॉप ऑफ द मंथ

समीप के बया चौकी प्रभारी धनेशराम टान्डेकर एवं आरक्षक भरत सेठ को बलौदाबाजार एस पी द्वारा कॉप ऑफ द मंथ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि बया पुलिस द्वारा जंगल मे छिपे पिता के हत्यारे को ढूंढ कर गिरफ्तार किया था।

0 125
Wp Channel Join Now

पिथौरा| समीप के बया चौकी प्रभारी धनेशराम टान्डेकर एवं आरक्षक भरत सेठ को बलौदाबाजार एस पी द्वारा कॉप ऑफ द मंथ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि बया पुलिस द्वारा जंगल मे छिपे पिता के हत्यारे को ढूंढ कर गिरफ्तार किया था।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.04.2022 को चौकी बया क्षेत्रांतर्गत ग्राम छतालडबरा में आरोपी फूलसिंह ठाकुर उर्फ पेटलू पिता जगतराम ठाकुर जाति गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी छतालडबरा द्वारा अपने पिता जगतराम ठाकुर को महुआ बेचने से मना करने पर डण्डा एवं जलते हुए लकड़ी के टुकड़ा से गारपीट करते हुए हत्या कर आरोपी फरार हो गया था।

पढ़ें : महुआ बेचने मना करने पर पिता की हत्या ,आरोपी पुत्र गिरफ्तार

आरोपी पास के जंगल में छुपा बैठा था।इसकी जानकारी के बाद बया चौकी प्रभारी धनेशराम टान्डेकर एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार 05 दिन जंगलो में आरोपी की खोजबीन कर दिनांक 11.04.2022 को आरोपी को जंगल पहाड़ के नीचे तालाब के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।जहां से आरोपी को उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया ।

इस घटना के बाद पुलिस ने ततपरता से आरोपी की खोज बीन कर उसे गिरफ्तार करने के मामले में कल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के द्वारा क्राईम गिटिंग में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी की उपस्थिति में  बया चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक धनेशराम टान्डेकर एवं आरक्षक भरतराम सेठ को कॉप ऑफ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.